सोमवार, 25 अक्तूबर 2010

जरा सीखो बुध्दिजीवी मतदताओं डा० अशरफ़ से...

डा० अशरफ़ बिहार के मूल निवासी हैं. इस समय वह अपने पिता एवं परिवार के साथ लंदन में काफ़ी वर्षों से निवास कर रहे है. लेकिन उन्होंने आज तक ब्रिटेन की नागरिकता नहीं ली है. क्योकि वह रह्ते ब्रिटेन में हैं लेकिन उनका दिल हिदुस्तान में बसता है. जब भी बिहार के उनके जिले में चुनाव होता है. तो वह एक दिन पूर्व लंदन से भारत मतदान करने आते हैं. हम भारत के उन बुध्दिजीवी मतदताओं से कहना चाहते हैं, जो मतदान के दिन अपने घर में बैठ कर टी०वी० एवं पिक्चर देखते रहते हैं, लेकिन मतदान करने नहीं जाते हैं. जिसके कारण ३४% या ४५% मतदान होता है. कम मतदान होने से देश के भ्रष्ट राजनेता केवल कुर्सी के लिये आपस में गठ्जोड करके सरकार बना लेते हैं और अपना खजना भरते हैं. आप जरा सोचिये डा० अशरफ़ कितना धन खर्च करके लंदन से भारत मतदान करने आते हैं. लेकिन आपको अपने घर से निकल कर मतदान बूथ तक जाने में कितना धन खर्च होता है.  इस देश का नागरिक होने के कारण क्या आपका परम कर्तव्य मतदान करना नहीं हैं. मतदान इस देश के सभी नागरिकों का परम कर्तव्य है. सभी नागरिक मतदान को अपना परम कर्तव्य समझ करके मतदान करें तो हमारे प्रदेश एवं देश में एक अच्छी सरकार बनेगी और हमारा देश प्रगति के मार्ग पर तेजीसे बढ सकेगा. इसका सबसे अच्छा उदाहरण बिहार है जहां पन्द्रह वर्षों से लालू यादव का अराजक एवं भ्रष्टाचार का राज था. लेकिन अब नितिश के राज में विकास की नदी बह रही है एवं अच्छी कानून व्यवस्था है. बिहार में नितिश का शासन ऎसे चलता रहा तो एक दिन बिहार भी गुजरात की तरह देश का दूसरा विकसित राज्य होगा. अन्त में मैं आशा करता हूं कि हमारे देश के मतदाता डा० अशरफ़ से प्रेणा लेगें और मतदान को अपना परम कर्तव्य समझ करके सदा मतदान करेगें.
 

1 टिप्पणी: